BIHAR NEWS : विधायक अफाक आलम का ऑडियो वायरल,बोले- आपका टिकट कटवाने में पप्पू यादव लगा है


पूर्णिया - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कस्बा केनिवर्तमानविधायक अफाक आलम का एक ऑडियोसोशल मीडियापर काफी वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में राजेश राम कह रहे हैं कि हमने आपका टिकट फाइनल कर दिया है। लेकिन पप्पू यादव टिकट कटवाने में लगा हुआ है । कोई इरफान के टिकट की बात कर रहा है। इस बाबत अफाक आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर करोड़ों रुपए क्या खेला हुआ है और सिटिंग विधायक के भी टिकट काट दिए गए हैं। इस खेल में कृष्णा अल्लावरु, शकील अहमद खान शामिल है।
उन्होंने कुछ फोटोग्राफ दिखाते हुए कहा कि इरफान समिति का भी चुनाव हारा हुआ है और उसे कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है जो पैसे के खेल को दिखा रहा है। उन्होंने कुछ फोटोग्राफ्स भी जारी किया जिसमें इरफान को भाजपा के कई बड़े नेता के साथ देखा गया है । ऑडियो में स्पष्ट है कि टिकट बांटने में प्रदेश अध्यक्ष की नही चली और पप्पू यादव हावी रहे । अफाक आलम ने यह भी कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस में क्या है ।
पूर्णियासेजे पी मिश्रा की रिपोर्ट