CM नीतीश की NDA में वापसी का करेंगे स्वागत : केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान, कहा : व्यक्ति नहीं..समय होता है बलवान

Edited By:  |
Reported By:
 Will welcome CM Nitish's return to NDA says Pashupati Kumar Paras  Will welcome CM Nitish's return to NDA says Pashupati Kumar Paras

PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की NDA में वापसी को लेकर अटकलों का बाजार गरम है। सियासी गलियारे में हरतरफ नीतीश कुमार की वापसी की चर्चा होने लगी है। इस बीच केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने नीतीश कुमार की वापसी पर बड़ा बयान दिया है।


पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि व्यक्ति नहीं बल्कि समय बलवान होता है। समय का इंतजार कीजिए, जो भी होगा अच्छा ही होगा। अगर नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी होते हैं तो उनका स्वागत है।

एनडीए में वापसी की चहुंओर हो रही चर्चा

गौरतलब है कि CM नीतीश कुमार की NDA में वापसी को लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री द्वारा किए गये कुछ कामों की वजह से कयासों का बाजार गरम हो गया है।

अटल जी को किया था नमन

हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर समाधि स्थल पर जाकर उन्हें नमन किया था। इसके बाद जी-20 कार्यक्रम में पीएम मोदी से उनकी शिष्टाचार मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से ही अटकलों का बाजार गरम हो गया था।


पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ शामिल हुए, जिसे लेकर सभी हैरान हैं लिहाजा सियासी गलियारे में ये चर्चा तेज हो गयी है कि नीतीश कुमार की फिर से एनडीए में वापसी होने वाली है।

सीएम नीतीश ने कही ये बात

हालांकि नीतीश कुमार ने इन सारी बातों को फालतू करार दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘‘दिवंगत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर जो चीज पहले से सरकार की ओर से तय की हुई है, उसमें सबलोग आते हैं. हम तो सबकी इज्जत करते हैं, सबका सम्मान करते हैं। हम सबलोगों के लिए काम कर रहे हैं। आगे भी हमलोग विकास का काम यूं ही करते रहेंगे।''