ELECTION POLITICS : विधानसभा चुनाव में मिली हार, तो कांग्रेस को INDIA गठबंधन की आयी याद
ELECTION DESK:-पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में परिणाम में कांग्रेस पिछड़ते नजर आयी तो उसे INDIA गठबंधन की याद आने लगी.बताते चलें कि आभी तक के रूझानों में बीजेपी का दबदबा नजर आ रहा है और कांग्रेस उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन करती नजर आ रही है.इस बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरूआत कर दी ही और इसके लिए INDIA गठबंधन की बैठक बुलायी है.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने INDIA गठबंधन की बैठक 6 दिसंबर को बुलाई है और इसके लिए वे खुद से इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं से फोन पर बात करके आमंत्रित कर रहे हैं.
बतात चलें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ही INDIA गठबंधन की बैठक हुई थी.इस बैठक मे कई तरह के दावे किये गये थे और विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन की सामूहिक चुनावी रैली करने की बात कही गयी थी,पर बाद में कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव मे एकला चलो की नीति पर आगे बढ़ी,अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में सीट मांगे जाने पर कमलनाथ नें बेतरतीब ढंग से बात की थी जिसके बाद दोनो पार्टी के नेताओं के बीच बयनाबजी हुई थी.इस बीच समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवार भी दिये थे.NDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी कई सार्वजनिक मंच से कांग्रेस पर तंज कसा था.
कांग्रेस आलाकमान को लग रहा था कि पांच राज्यों के चुनाव में उसे बेहतर सफलता मिलेगी तो वे लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में अपना दबदबा कायम कर सकेगी और सहयोगी दलों से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर दवाब बना पायेगी,पर चार राज्यों में आज चुनाव परिणाम के रूझानों में कांग्रेस की स्थिति खराब लग रही है.उसे तेलंगाना में जीत मिलती दिख रही है तो उसके हाथ से राजस्थान और छत्तीसगढ़ निकलती हुई दिखी रही है.ऐसे में कांग्रेस के अध्यक्ष ने INDIA गठबंधन को याद किया है.
पर बदले माहौल में ऐसा लगता है कि INDIA गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अपनी शर्तों पर सीटों की दावेदारी नहीं कर पायेगी क्योंकि गठबंधन में शामिल क्षेत्रीय दल कांग्रेस को ज्यादा भाव नहीं देगी.वहीं इंडिया गठबंधन की पिछली बैठक में राहुल गांधी से ड्राइविंग सीट पर बैठने की बात करने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी दो दिन पहले ही नीतीश कुमार के राष्ट्रीय नेता का रूप में मजबूत दावेदारी की बात कही है.यानी INDIA गठबंधन की 6 दिसंबर की बैठक का माहौल बदला हुआ नजर आयेगा.अब देखना है कि लोक सभा चुनाव में मोदी सरकार को हराने के लिए बनायी गयी INDIA गठबंधन की बैठक में क्या होता है.