शिक्षा मंत्री की हूटिंग : शपथ लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तो विपक्ष ने की हूटिंग, संसद में हंगामे के पहले का दिखा ट्रेलर, जानिए हुआ क्या
Edited By:
|
Updated :24 Jun, 2024, 12:37 PM(IST)
Parliament session 2024 : देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया। ये सत्र कई मायनों में खास होने वाला है। इस सत्र में सबसे पहले सांसदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा है, जिसमें प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सभी सांसदों को शपथ दिला रहे हैं।
हालांकि, बड़ी बात ये है कि जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का नाम शपथ के लिए बुलाया गया तो विपक्ष ने NEET-NEET, शेम-शेम बोलना शुरू कर दिया। विपक्ष NEET पेपर धांधली में उनके इस्तीफे की भी मांग कर चुका है। फिलहाल विपक्ष की इस नारेबाजी को संसद में हंगामे के पहले का ट्रेलर कहा जा रहा है। धर्मेन्द्र प्रधान ने उड़िया में शपथ ली।
कहा जा रहा है कि इस बार विपक्ष NEET पेपरलीक कांड को लेकर जोरशोर से मोदी सरकार को घेरने जा रहा है लिहाजा 18वीं लोकसभा का ये पहला सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं।