IND vs WI : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज दौरे से पहले बुरी तरह चोटिल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कैरेबियाई धरती पर पहुंच चुकी है और टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों में जुट गई है। इस बीच बुधवार को टीम इंडिया के टी20 स्कवॉड की घोषणा की गई। इस टीम में कई फटाफट क्रिकेट के माहिर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है लेकिन फिलहाल टीम इंडिया के लिए एक बैड न्यूज़ है।
टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले तेज़ गेंदबाज आवेश ख़ान बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। दलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन से खेलने वाले आवेश खान मैच के वक्त उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह से टकरा गये, जिसके बाद वे दूसरे दिन क्रिकेट मैदान पर क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे।

आवेश ख़ान का दायां कंधा चोटिल
बताया जा रहा है कि आवेश खान का दायां कंधा चोटिल हो गया है। आवेश खान ने चोटिल होने से पहले मैच के दौरान 11 ओवर की गेंदबाजी की थी और 26 रन देकर हेत पटेल का विकेट झटका था। हालांकि आवेश खान की चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में BCCI की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।





