विश्व हाथी दिवस 2025 : दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी द्वारा कार्यशाला, ‘हाथी सेवा’ वाहन को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

Edited By:  |
vishwa hathi diwas 2025 vishwa hathi diwas 2025

जमशेदपुर : विश्व हाथी दिवस के अवसर पर मंगलवार को दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी, जमशेदपुर द्वारा एक होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हाथियों के संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता फैलाना था.

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों, वन विभाग के अधिकारियों तथा संरक्षण से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वक्ताओं ने मानव-हाथी संघर्ष, वन क्षेत्र में सिकुड़ते आवास, अवैध शिकार और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर गहन चर्चा की. इस अवसर पर ‘हाथी सेवा’ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो हाथियों के लिए राहत और बचाव कार्यों में सहायता करेगा.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--