Bihar News : हथियार से लैस बालू माफिया को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इलाके में मचा बवाल

Edited By:  |
Reported By:
 Villagers chased and beat armed sand mafia  Villagers chased and beat armed sand mafia

BHAGALPUR :भागलपुर में ग्रामीणों ने बालू माफिया को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की है। मामला गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी के पास का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालू माफिया के बीच विवाद हुआ था। विवाद में एक पक्ष से सुशांत कुमार सिंह ने पंकज यादव के ट्रैक्टर और अवैध बालू लदी गाड़ी पुलिस को बुलवाकर पकड़वा दिया था, जिसके बाद से सुशांत और पंकज के बीच विवाद शुरू हुआ।

पंकज यादव अपने तीन साथियों के साथ सुशांत कुमार सिंह को मारने के लिए घर से ही पीछा कर रहा था। तभी गंगटी के पास ग्रामीणों ने पंकज यादव को हथियार के साथ पकड़ लिया और चारों तरफ से घेर लिया और दौड़ा-दौड़ा कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। दो बदमाश मौका देख फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि हथियार से लैस पंकज यादव समेत उनके गुर्गे सुशांत सिंह को मारने के लिए पहुंचे हुए थे। सुशांत अपनी कार से सवार होकर जगदीशपुर के तरफ आ रहे थे, तभी पंकज यादव को पीछा करते देखा। इस दौरान सुशांत ने अपना संतुलन खो दिया और नदी कार में घुस गई, जिससे कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दो थाने की पुलिस ने घायल पंकज यादव को इलाज के लिए जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।