विकसित भारत संकल्प यात्रा : मधुपुर में लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी
मधुपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा मधुपुर पहुंचा. यह यात्रा नगर परिषद परिसर में आयोजित शिविर में एलइडी के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई.
लोगों को इस दौरान उज्ज्वला गैस योजना, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, शहरी व ग्रामीण जलापूर्ति योजना समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
इस मौके पर भाजपा नेता संजय यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचने में सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजनाओं के लाभ से छूटना नहीं चाहिए. कई बार जागरूकता व जानकारी की कमी के कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. इसी उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शहर से लेकर पंचायत के गांव गांव तक पहुंच रही है.