JHARKHAND NEWS : चाईबासा में बनेगा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, झारखंड सरकार तलाश रही 22 एकड़ जमीन: मंत्री दीपक बिरूवा


CHAIBASA : झारखंड सरकार चाईबासा में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण की दिशा में अग्रसर है। राज्य के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार तथा परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा ने बताया कि इस परियोजना के लिए 22 एकड़ भूमि की तलाश की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कार्य शुरू किया जाएगा।
मंत्री बिरूवा रविवार को बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ की वार्षिक आमसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की विभिन्न मांगों को गंभीरता से सुना और कहा कि खेलों के विकास के लिए डीएमएफटी फंड का उपयोग भी किया जाएगा।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का होगा सम्मान
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 31 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एसजीएफआई, विश्वविद्यालय प्रतियोगिता और खेलो इंडिया के तर्ज पर पदक विजेता खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वहीं 1 से 15 दिसंबर के बीच प्रस्तावित जिला स्कूल गेम्स का आयोजन किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा संघ द्वारा तैयार की जा रही है।
खेल अवसंरचना पर विशेष जोर
अधिकारियों ने मंत्री के समक्ष एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, रग्बी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट और योग कक्ष जैसी सुविधाओं की मांग रखी। अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, ज़रूरत है तो सिर्फ संसाधनों की। संघ खेल अवसंरचना के विकास में हर संभव प्रयास करेगा।
संघ की नई कार्यकारिणी का गठन
सभा में सर्वसम्मति से पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। मंत्री दीपक बिरूवा को मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया, वहीं नितिन प्रकाश को अध्यक्ष और अजय कुमार नायक को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। संघ में संरक्षक के रूप में उद्योगपति मुकुंद रूंगटा, विधायक जगत माझी समेत कई प्रमुख व्यक्तियों को शामिल किया गया है।