BIHAR NEWS : GMCH की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ जन सुराज का जोरदार प्रदर्शन, शहीद पार्क से सोआ बाबू चौक तक निकाला गया मार्च

Edited By:  |
bihar news bihar news

BETTIAH : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) की अव्यवस्थित स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जन सुराज समर्थकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शहीद पार्क से शुरू हुआ यह विरोध मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सोआ बाबू चौक तक पहुंचा, जहां GMCH प्रशासन और सुपरिटेंडेंट का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान तेज बारिश भी हुई लेकिन बारिश के बावजूद प्रदर्शनकारी अपने संकल्प पर डटे रहे और नारेबाजी करते हुए पूरे रास्ते मार्च किया। जन सुराज ने इसे स्वास्थ्य व्यवस्था की सफाई के लिए जन चेतना का अभियान बताया। जन सुराज की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया यह आंदोलन सिर्फ विरोध नहीं है, बल्कि बेतिया के स्वास्थ्य तंत्र को सुधारने और सरकारी अस्पतालों को दलालों व भ्रष्टाचार से मुक्त कराने की एक निर्णायक पहल है। यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा।

इस विरोध प्रदर्शन में जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता ई. सिकंदर चंद्रा, युवा नेता ओम ठाकुर, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संतोष चौधरी, अनुमंडल युवा अध्यक्ष गौरव मिश्रा, धीरज तिवारी, डॉ. अर्चना बाला, रंजू देवी, रश्मि राव, राजन तिवारी, चित्तरंजन फौजी, ई. जावेद अख्तर, मनंजय कुमार, अविनाश देव और अमित ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।