BIHAR NEWS : पटना में जलनिकासी व्यवस्था का निरीक्षण, मंत्री नितिन नवीन और नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने लिया जायजा

Edited By:  |
Inspection of drainage system in Patna, Minister Naveen and Municipal Commissioner Animesh Parashar took the inspection Inspection of drainage system in Patna, Minister Naveen and Municipal Commissioner Animesh Parashar took the inspection

PATNA : भारी बारिश के बाद शहर में जलजमाव की स्थिति को देखते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और नगर आयुक्त सह बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने पटना के विभिन्न इलाकों में जलनिकासी व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने नाले-नालियों की सफाई, पंपिंग स्टेशनों की कार्यप्रणाली और जलनिकासी की गति की समीक्षा की। मंत्री नितिन नवीन ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित हो।

नगर आयुक्त पराशर ने निरीक्षण के दौरान दो टूक कहा कि जलजमाव को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अधिकारियों ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधनों की तैनाती की जाएगी।

(अंकिता सिंह की रिपोर्ट)