बिहार के नए पथनिर्माण मंत्री बनें विजय सिन्हा : CM नीतीश कुमार ने किया विभागों का बंटवारा, अधिसूचना जारी

Edited By:  |
 Vijay Sinha becomes the new road construction minister of Bihar CM Nitish Kumar divided departments, notification issued  Vijay Sinha becomes the new road construction minister of Bihar CM Nitish Kumar divided departments, notification issued

पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा को पथनिर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्हें पथनिर्माण के साथ ही कृषि, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खनन एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की भी कमान दी गई है।


अभी अभी जारी हुई अधिसूचना में बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन एवं ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं। बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजय कुमार सिन्हा के जिम्मे कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खनन एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी होगी।


बता दें कि बीते 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद से ही विभागों के बंटवारे का इंतजार किया जा रहा था। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार में सीएम के अतिरिक्त 8 मंत्रियों ने शपथ ली थी।