कर्नाटक में काँग्रेस को मिली प्रचंड जीत : बहुत जल्द जामताड़ा में बनेगा सबसे बड़ा बजरंगबली का मंदिर: विधायक इरफान अंसारी


रांची:- कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली प्रचंड जीत से उत्साहित झारखंड कांग्रेस के जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी बजरंगबली के भक्ति में लीन हो गए हैं, बजरंगबली के मंदिर में जाकर पवनसुत हनुमान के साथ-साथ जय सीताराम के जयकारे लगा रहे हैं, डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि मैं भगवान बजरंगबली का परम भक्त हूं, बहुत जल्द जामताड़ा में सबसे बड़ा बजरंगबली का मंदिर बनाऊंगा, उन्होंने कहा कि जिसके साथ और जिस पर भगवान हनुमान की कृपा रहेगी उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है।
इरफान के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बिल्कुल श्री राम के नाम की भक्ति करना कोई गुनाह नहीं है और इस जीत की खुशी हम सभी मना रहे हैं। जहां तक बात रही झारखंड में बजरंग दल के बैन करने की तो बिल्कुल वैसे संगठन जो समाज में अशांति फैलाते हैं सामाजिक सौहार्द्र को बिगड़ते हैं उन पर बैन लगना चाहिए।
आने वाले समय में पूरे देश में मोदी मंत्र नहीं आएगा काम
कर्नाटक में आए चुनाव परिणाम के बाद झारखंड के सत्ताधारी दलों में खुशियां देखने को मिल रही है सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कर्नाटक में हुए कांग्रेस की जीत पर कहा कि आने वाले दिनों में सिर्फ राज्य से ही भाजपा का सूपड़ा साफ नहीं पूरे देश से होगा मोदी मंत्र काम नहीं आया आचार्य संहिता को ताक पर रखकर बजरंगबली के जयकारे लगाए थे और वही बजरंगबली के श्राप से भाजपा हार गई।
वहीं कर्नाटक में हुए कांग्रेस की जीत व विधायक इरफान अंसारी के भक्ति में होने पर भाजपा विधायक पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि वैसे लोगों को तवज्जो नहीं देना चाहिए जिस की बातों का कोई भरोसा नहीं है यह हिंदू होने का ही नाटक करने वाले लोग हैं हमने सदन में भी कहा था यह मदारी वाला जमूरा है सिर्फ कर्नाटक जीत लेने से पूरा भारत फतेह नहीं कर लिया है चुनाव का परिणाम दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन फिर भी हमारे प्रधानमंत्री ने जनता के आदेश का सम्मान करते हुए बधाई दी है आने वाले 2024 में हमारी स्थिति अच्छी रहेगी।