वाहन जांच अभियान : शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का कटा चालान

Edited By:  |
vaahan jaanch  abhiyaan vaahan jaanch  abhiyaan

गिरिडीह: खबर है गिरिडीह की जहां शहर में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं और अपराध पर नकेल कसने के लिए बुधवार को सदर डीएसपी संजय राणा के द्वारा पचम्बा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया.

डीएसपी ने बताया कि वाहन जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य लगातार हो रही दुर्घटनाओं को कम करना है.लोग बिना हेलमेट के चलते हैं जिसके कारण दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो जाती है. इससे बचने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है.

सभी दो पहिया,चार पहिया और बड़े वाहनों का जांच किया जा रहा है.जो नियम के विरुद्ध चल रहे हैं उनका चालान काट कर फाइन वसूला जा रहा है. दो पहिया में चल रहे लोगों का हेलमेट,लाइसेंस,ट्रिपल लोडिंग की जांच की जा रही है तो चार पहिया वाहन में चलने वालों की भी जांच की जा रही है.

वहीं बड़े वाहनों का परमिट भी जांच किया जा रहा है. साथ ही डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि सभी ट्रैफिक नियम का पालन करें. हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं. जिंदगी बहुत कीमती है उसे बचा कर चलें.