शिक्षक नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट.. : BPSC और शिक्षा विभाग की हाईलेबल मीटिंग आज,परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव !

Edited By:  |
Update regarding teacher appointment, final decision will be taken in the meeting of BPSC and Education Department Update regarding teacher appointment, final decision will be taken in the meeting of BPSC and Education Department

Patna:-बिहार में होने वाली 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की बहाली को लेकर आज अहम दिन है..मिली जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)आज शिक्षक नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी कर सकती है और विज्ञापन जारी करने से पहले आज बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है,जिसमें बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ ही शिक्षा विभाग के अपर सचिव दीपक कुमार सिंह और अन्य अधिकारी शामिल होंगे.

ऐसी संभावना है कि इस मीटिंग के बाद परीक्षा के जारी के लिए जारी पहले की गाइलडाइन में कई तरह बदलाव किए जा सकते हैं जिसमें परीक्षा में निगेटिव मार्किंग समेत कई अन्य नियम हैं.बतातें चलें कि बीपीएससी द्वारा लिये जाने वाले शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर बिहार के करीब चार लाख नियोजित शिक्षक और अन्य लाखों अभ्यर्थी कई मसलों पर विरोध कर रहें हैं.सरकार की सहयोगी वामपंथी पार्टियों ने भी इनकी मांगो और विरोध का समर्थन किया है. और सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इनकी मांगो पर विचार करने का सुझाव दिया है.ऐसी जानकारी मिली है कि सीएम नीतीश कुमार ने बीपीएससी और शिक्षा विभाग को नियोजित शिक्षकों और अभ्यर्थियों की मांगो पर विचार करने का निर्देश दिया है जिसके बाद बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की हाई लेबल मीटिंग आज होने जा रही है.ऐसी संभवना है कि इस बैठक में अंतिम प्रारूप को मंजूरी दे दी जाएगी और उसके बाद बीपीएससी 1.70 लाख शिक्षकों के लिए विज्ञापन जारी कर देगा.

गौरतलब है कि बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का सिलेबस और शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है.19,20,26 और 27 अगस्त को परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है.इससे पहले बीपीएसपी विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन लेगा और फिर परीक्षा तैयारी करेगा.

अब देखना है कि बीपीएससी और शिक्षा विभाग के इस हाइलेबल मीटिंग में परीक्षा के पैटर्न और गाइडलाइन को लेकर किस तरह का बदलाव होता है और इस बदलाव से अभ्यर्थी कितने संतुष्ट होतें हैं...


Copy