छपरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव : मोबाइल छिनतई के दौरान दो छात्रों पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

Edited By:  |
 Two students attacked with knife during mobile snatching in Chhapra  Two students attacked with knife during mobile snatching in Chhapra

CHAPRA : छपरा शहर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां मोबाइल छिनतई के दौरान दो छात्रों को अपराधियों ने ताबड़तोड़ चाकू से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. चाकूबाजी में जख्मी दोनों छात्रों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

ये घटना छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से रेलवे लाइन के रास्ते जगदम कॉलेज जाने के दौरान हुई है. दोनों छात्र इंटरमीडिएट में पढ़ते हैं और अपना एडमिट कार्ड लेने के लिए जगदम कॉलेज जा रहे थे. दोनों छात्र कचहरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर जगदम कॉलेज जा रहे थे, उसी दौरान अपराधियों ने मोबाइल छिनतई के दौरान विरोध करने पर उनके ऊपर चाकू से हमला किया.

हालांकि, रेलवे लाइन से गुजर रहे अन्य छात्रों और स्थानीय लोगों के द्वारा चाकू मारने वाले अपराधी को पकड़ कर कचहरी जीआरपी को सुपुर्द कर दिया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. चाकूबाजी में जख्मी दोनों छात्र सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक छात्र डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव निवासी ढोरा प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बताया गया है, जिसके शरीर पर आधा दर्जन चाकू के जख्म बने हैं.

वहीं, दूसरा छात्र डोरीगंज थाना क्षेत्र के कंस दियारा निवासी रघुनाथ सिंह का पुत्र अमित कुमार बताया जाता है. इस सन्दर्भ में सदर अस्पताल में घायल अमित कुमार ने बताया कि वह डोरीगंज से छपरा कचहरी उतरकर रेलवे ट्रैक पकड़ कर राजपूत स्कूल जा रहा था, तभी ये घटना हुई.

(छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)