BIG BREAKING : भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, भारी मतों से विजयी
दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है. एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णनभारत के उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. सीपी राधाकृष्णनको 452 वोट मिले जबकि बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत मिले.
दिल्ली में राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने घोषणा की कि एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को 452 मत मिले हैं. उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति के रुप में चुना गया है. विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए हैं.
दिल्ली में एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्ण की उपराष्ट्रपति पद पर जीत हुई है.उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई थी. वोटों की गिनती के बाद एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई है.कुल768सांसदों ने मतदान किया.
BRSके4, BJDके7सांसद अनुपस्थित रहे.
एक SAD सांसद, एक निर्दलीय ने वोट नहीं डाला.
दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट---