BIG NEWS : मुंगेर पुलिस ने स्मैक की पैकिंग करते कारोबारी समेत 6 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा
मुंगेर:बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से है जहांखड़गपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक की खरीद बिक्री और सेवन करते हुए कारोबारी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 28 ग्राम स्मैक सहित स्मैक नापने वाला इलेक्ट्रॉनिक तराजू को भी बरामद कर लिया गया है.
बिहार पुलिस एक साथ दो दो मार्च पर लड़ाई लड़ रही है जहां एक तरह शराब बंदी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ अब सूखा नशा स्मैक की तस्करी और सेवन के खिलाफ अभियान चला रही है. क्योंकि बिहार में शराबबंदी के बाद खास कर युवाओं के बीच सूखा नशा (स्मैक ) का लत काफी बढ़ गया है. हाल यह है कि इस नशा के नहीं मिलने पर इसके आदि लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. स्मैक खरीदने के लिए लोग चोरी व छिनतई तक की घटना को अंजाम दे देते हैं. जिस पर लगाम लगाने को लेकर मुंगेर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. ताजा मामला में मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के वनवर्षा गांव में स्मैक की खरीद-बिक्री हो रही है. इसके बाद मुंगेर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वनवर्षा गांव निवासी मोहित आनंद के घर से 6 कारोबारियों को स्मैक की पैकिंग करते रंगेहाथ पकड़ा. पुलिस ने वहां से करीब 28 ग्राम स्मैक बरामद किया,जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है. इसके अलावा डिजिटल वेटिंग मशीन,कई एटीएम कार्ड,लाइटर,पुराने लॉटरी टिकट,मोबाइल,स्मैक सेवन में प्रयोग होने वाले पाइप,सिल्वर फॉयल,यात्रा टिकट और 18,450 रुपये नकद भी जब्त किए गए. डीएसपी खड़गपुर अनिल कुमार ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड पश्चिम अजीमगंज निवासी विभाष उर्फ विविया है,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. विभाष पर पहले से खड़गपुर थाना में आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों में मोहित आनंद (वनवर्षा),आनंद साहअभिषेक कुमार,राज कुमार तीनों महादेवपुर और शुभम कुमार (पश्चिम अजीमगंज) शामिल हैं. तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट---