Bihar News : लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने बेटे तेजस्वी समेत पूरे परिवार के साथ महाबोधि मंदिर में की प्रार्थना

Edited By:  |
bihar news bihar news

बोधगया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी के साथ पवित्र महाबोधि मंदिर का श्रद्धापूर्ण दौरा किया.

उनके आगमन परमुख्य भिक्षु चलिंदा भंते और देखभाल करने वाले भिक्षु,दिनानंद और भिक्खु डॉ मनोज, बीटीएमसी सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी.डॉ. अरविंद सिंह,सदस्य,बीटीएमसी;और श्किरण लामा,सदस्य,बीटीएमसी ने स्वागत किया.

महाबोधि मंदिर के गर्भगृह के भीतर,गणमान्य व्यक्तियों ने दीपक जलाए और फूल चढ़ाए,इसके बाद भिक्षुओं ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर आशीर्वाद देते हुए मंत्रों का एक विशेष जप किया. फिर उन्हें मंदिर परिसर के चारों ओर ले जाया गया,जिसमें पवित्र बोधि वृक्ष का दौरा भी शामिल था.

इस अवसर को चिह्नित करने के लिए,परिवार को एक बुद्ध प्रतिमा,एक बोधि पत्ती और बीटीएमसी के चयनित प्रकाशन प्रदान किए गए.

लालू प्रसाद यादव ने लंबे समय के बाद महाबोधि मंदिर जाने और अपने परिवार के साथ प्रार्थना करने में सक्षम होने पर अपनी गहरी ख़ुशीव्यक्तकी.

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महाबोधि मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया को बताया कि मैंने अपने सभी परिवार के साथ विष्णुपद मंदिर में विष्णु जी का आशीर्वाद लिया. पिता जी ने पिंडदान किया और उसके बाद बोधगया आया हूं. मेरी पत्नी और बेटी पहली बार गया आयी हैं.

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने दुनिया को संदेश दिया है अमन चैन का, नफ़रत मिटाने का, क्रोध को मिटाने का, जो भगवान बुद्ध ने संदेश दिया है उनके रास्ते पर चलना चाहिए. सभी लोगों को मिलकर रहना चाहिए.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट--