22 दिन के मासूम के हार्ट में लगा दो स्टेंट : महावीर हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बचायी जान, आचार्य किशोर कुणाल ने दी बधाई

Edited By:  |
Reported By:
Two stents placed in the heart of a 22 day old baby Two stents placed in the heart of a 22 day old baby

PATNA :महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर हार्ट हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने 22 दिन के बच्चे के हार्ट में दो स्टेंट लगाकर उसकी जान बचायी। बिहार के शेखपुरा जिले के रियांश के हृदय में बड़ा छेद था। उसके फेफड़े का वॉल्व सिकुड़ा हुआ था।

महावीर हार्ट हॉस्पिटल के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि बच्चे का सांस तेज चल रहा था। उसका हाथ-पैर नीला पड़ रहा था। महावीर हार्ट हॉस्पिटल में इको जांच में हृदय में बड़ा छेद पाया गया। फेफड़े का वॉल्व सिकुड़ा होने से हृदय में रक्त का प्रवाह बाधित हो गया था। इमरजेंसी हालात में बच्चे को महावीर हार्ट हॉस्पीटल में भर्ती किया गया।

डॉ. प्रभात कुमार के साथ डॉ. आशीष गोलवारा, डॉ. नासर अब्दाली और डॉ. विवेक पाण्डेय की टीम ने दूरबीन विधि से पीडीए स्टेंटिग कर हृदय में रक्त प्रवाह सुचारू किया। इसके बाद बच्चे का ऑक्सीजन लेबल सामान्य हो गया। सोमवार को ठीक होने के बाद रियांश को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि एक महीने से कम उम्र के बच्चे की स्टेंटिग की सुविधा देश के चुनिंदा अस्पतालों में ही है। वरीय बाल हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि टेढ़ा-मेढ़ा डक्टस होने के कारण दो स्टेंट लगाना पड़ा। इससे पूर्व महावीर हार्ट हॉस्पिटल में एक महीने से कम उम्र के दो-तीन बच्चे की सिंगल स्टेंटिग सफलतापूर्वक की गयी है।

अस्पताल में इतने छोटे शिशु के डबल स्टेंटिग यानी दो स्टेंट लगाने का यह पहला मामला है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने शिशु की डबल स्टेंटिग कर जान बचाने के लिए महावीर हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है।