Bihar : विद्या विहार इंस्टिट्यूट की दो छात्राओं ने रचा इतिहास, TCS में प्लेसमेंट हासिल कर बढ़ाया कॉलेज का मान


PURNIA : विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित की है। BBA 2022-25 बैच की छात्राएं स्मृति पायल और नितिक्षा मिश्रा ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार कर कॉर्पोरेट दुनिया में अपनी जगह बना ली है।
इस उपलब्धि से कॉलेज में हर्ष का माहौल है और पूरे संस्थान में जश्न की लहर है। कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों ने इन दोनों होनहार छात्राओं को इस शानदार सफलता पर ढेरों शुभकामनाएं दी है। संस्थान के चेयरमैन राजेश चंद्र मिश्रा ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "यह सफलता हमारे संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रणाली और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।"
संस्थान में खुशी की लहर
वहीं, प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि "यह केवल एक प्लेसमेंट नहीं बल्कि हमारे संस्थान की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली और प्रशिक्षकों के समर्पण का प्रमाण है। हम चाहते हैं कि हमारे सभी छात्र इसी तरह आगे बढ़ें और अपने सपनों को साकार करें।" कुलसचिव इंजीनियर सौरभ कुमार ने अपने संदेश में कहा कि "यह सफलता उन सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है, जो कॉर्पोरेट सेक्टर में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं। यह साबित करता है कि अगर मेहनत और सही दिशा में प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित है।"
BBA विभागाध्यक्ष निर्भय मिश्रा ने कहा कि "इस सफलता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी असंभव कार्य संभव बनाया जा सकता है।" वहीं, प्लेसमेंट सेल प्रमुख डॉ. अभिषेक कुमार और सीनियर कंसल्टेंट इंजीनियर अंकित मिश्रा ने भी छात्राओं को बधाई दी और कहा कि यह सफलता अन्य छात्रों को भी अपने करियर को लेकर प्रेरित करेगी।
कैसे मिली सफलता?
स्मृति और नितिक्षा ने अपनी मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन के दम पर TCS की कड़ी चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पास किया। संस्थान की ओर से समय-समय पर दी गई ट्रेनिंग, इंडस्ट्री एक्सपोजर और प्लेसमेंट सेल की सहायता ने भी इनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह प्लेसमेंट अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी निरंतर अपने छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
कॉलेज परिवार की ओर से बधाई
विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का पूरा परिवार स्मृति पायल और नितिक्षा मिश्रा को उनकी इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।