Bihar : नवादा के दो शिक्षाविद और एक चिकित्सक को मिला "भारतीय पद्म भूषण" सम्मान, स्थानीय लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

Edited By:  |
Reported By:
 Two educationists and a doctor from Nawada received the Indian Padma Bhushan award.  Two educationists and a doctor from Nawada received the Indian Padma Bhushan award.

NAWADA :नवादा के तीन बेटे-बेटियों को भारतीय पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी द्वारा वारिसलीगंज प्रखंड के दोसूत गांव के निवासी दंपती डॉ. रविकांत उर्फ अजय सिंह, डॉ. पूनम कुमारी और जिले के पकरीबरावां प्रखंड के खपुरा गांव के निवासी डॉ. अरविंद कुमार शाही को प्रेस्टिजियस नेशनल अवार्ड राष्ट्रीय पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

28 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, सांसद मनोज तिवारी, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मौजूदगी में सम्मान दिया गया।

यह कार्यक्रम दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित किया गया था। इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए भारतीय पद्म भूषण" सम्मान मिला है। दंपती डॉ. रविकांत और डॉ. पूनम को शिक्षा के क्षेत्र में कम समय में बेहतरीन कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया है। वहीं, डॉ. रविकांत को राष्ट्रीय पद्म भूषण के अलावा अशोका सम्मान भी प्रदान किया गया और डॉ.. शाही को कोरोना काल में समाज के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों को लेकर राष्ट्रीय पद्म भूषण सम्मान दिया गया।