आतंकी ठिकाने पर हमला के बाद अमर बाउरी का बयान : "ऑपरेशन सिंदूर" भारत का जवाब है आतंक के खिलाफ
रांची: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में28बेगुनाहों पर धर्म पूछ कर गोलियां चलाने वाले आतंकी के खिलाफ भारत सरकार और भारतीय सेना ने कार्रवाई शुरु कर दी है. मंगलवार देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला होने के बाद पूरे भारत में गर्व का माहौल है. देश यह मान रहा है कि अब हम सभी भारतीय सुरक्षित हाथों में हैं.
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के नागरिकों की सुरक्षा और संप्रभुता पर अगर खतरा आता है तो भारत को प्रतिक्रिया देना लाजमी है. पहलगाम में28लोगों को उनकी पत्नियों के सामने गोली मारकर उनका सिंदूर मिटाने वाले आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर एक करारा जवाब है.
वहीं उन्होंने कहा कि यह उन सभी लोगों को भी करारा जवाब है जो भारतीय सेना और भारतीय सेना के शौर्य पर प्रश्न चिह्न खड़ा करते हैं.
उन्होंने कहा कि यह नया भारत है और यह भारत किसी भी घटना के खिलाफ झुकेगा नहीं और ना ही माफ करेगा.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--