BIG BREAKING : रांची में मॉक ड्रिल को लेकर हुई हाई लेवल मीटिंग
रांची: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. दोनों देश अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसको देखते हुए अब केंद्र सरकार के निर्देश पर देश भर में सिविल डिफेंस को लेकर मॉक ड्रिल किया जाना है. झारखंड के भी05जिलों में मॉक ड्रिल किया जाना है. इसको लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग हुई.
झारखंड मंत्रालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग हुई. इसमें आपदा प्रबन्धन विभाग के सचिव के साथ बैठक में राज्य के फायर ब्रिगेड के डिजी,एडीजी ऑपरेशन,आईजी ऑपरेशन,आईटीबीपी,इन पांच जिलों के डीसी और एसपी भी मौजूद रहे. बैठक में मॉक ड्रिल के दौरान क्या कुछ व्यवस्था होगी, इसको लेकर तमाम दिशानिर्देश दिए गए. मॉक ड्रिल की तैयारियों को पुख्ता बनाने के लिए सिविल डिफेंस से जुड़े विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. मॉक ड्रिल इमरजेंसी सिचवेशन को सिमिलेट कैसे किया जाएगा इसको लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर विभिन्न इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम और उसकी तैयारियों का अध्ययन किया जाएगा. तो वहीं सभी संबंधित विभागों को ऑर्डिनसेशन चेकिंग,रेस्पॉन्स टाइम कम करना और पब्लिक अवेयरनेस उद्देश्य के साथ मॉक ड्रिल किया जाएगा.मामले को लेकर आईजी ऑपरेशन ने बताया कि पैनिक होने की ज़रूरत नहीं,मॉक ड्रिल प्री शेड्यूल होगा. एक्सरसाइज़ है जिसकी जगह भी फिक्स होगी. पांचों जिले के डीसी और एसपी को इसको लेकर तैयारियों का निर्देश दिया गया है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--