Bihar : पूर्णिया में यातायात नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, बस संचालकों की मनमानी से जनता परेशान, प्रशासन बेपरवाह

Edited By:  |
Reported By:
 Traffic rules are being flouted openly in Purnia  Traffic rules are being flouted openly in Purnia

PURNIA : पूर्णिया में यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। नो एंट्री में भी बस का धड़ल्ले से संचालन हो रहा है। पुलिस से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी को भी इसके बारे में सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई इसकी सुधि नहीं ले रहा है।

यातायात नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

मेडिकल हब लाइन बाजार के बिहार टॉकीज रोड के किनारे स्थित बस पड़ाव के पास ऑटो चालक बस संचालक की मनमानी से परेशान हैं। यहां पर सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक नो एंट्री का बोर्ड लगा रहता है। इसके बावजूद बायसी और रौटा की ओर जाने वाली बसों का इसी रास्ते से संचालन होता है, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।

आम जनता परेशान

इसके अलावा बस चालक ट्रैफिक नियम की अनदेखी कर लाइन बाजार में विभिन्न चौक-चौराहों पर बस को बीच NH पर रोककर यात्री को चढ़ाते-उतारते हैं, जिसके कारण एक तो जाम लगता है। वहीं, लोकल यात्रियों को भी बस में बैठाते हैं, इससे बस ड्राइवर और ऑटो चालकों के बीच कहासुनी भी होती है। ऑटो चालक इसका विरोध कर रहे हैं।

ऑटो चालकों का कहना है कि 6 महीने पहले बस बाइपास गुलाबबाग-जीरो माइल होकर रोटा तक जाती थी लेकिन बस संचालक और यातायात डीएसपी की मिलीभगत से शहर के बीचो-बीच होकर बस गुजरती है, जिसका खामियाजा ऑटो चालकों को भुगतना पड़ता है। वहीं, तेज रफ्तार के साथ लाइन बाजार होकर बस के गुजरने से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।

प्रशासन बेपरवाह

इसके संबंध में ऑटो यूनियन के सदस्यों ने सदर डीएसपी, जिला पदाधिकारी, एसपी और आयुक्त को साल 2024 के सितंबर महीने में आवेदन सौंप कर बसों का परिचालन बाइपास होकर कराने की मांग की थी लेकिन 4 महीने गुजर जाने के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं हो सका है लिहाजा ऑटो चालक दिनभर यात्रियों के इंतजार में बैठे रहते हैं। ऑटो चालकों को 100-200 रुपये भी कमाई नहीं हो पाता है। इनका घर चलना भी मुश्किल है।