BREAKING NEWS : TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द,जानें वजह

Edited By:  |
TMC MP Mahua Moitra's Lok Sabha membership cancelled, know the reason TMC MP Mahua Moitra's Lok Sabha membership cancelled, know the reason

DELHI:-बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से हैं जहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी है.आचरण कमिटि की रिपोर्ट पर बहस के बाद लोकसभा ने महुआ के खिलाफ प्रस्ताव पास कर दी है जिसके बाद महुआ को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया.


बहस के दौरान पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी -अपनी बाते रखी पर नियमों का हवाले देते हुए महुआ को बोलने का मौका नहीं दिया गया.इस दौरान स्पीकर ने कहा कि महुआ का आचरण अनैतिक था.इसलिए उनकी सदस्यता रद्द की जा रही है.


वहीं लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद महुआ मोइत्रा ने कहा कि उनके साथ गलत हुआ है.पैसे या गिफ्ट लेने का कोई सबूत उनके खिलाफ नहीं मिला है.मैने अदाणी के खिलाफ सवाल पूछी थी तो कमिटि ने अदाणी को क्य़ों नहीं बुलाई.कमिटि ने किसी तरह की जांच नहीं की.