झारखंड कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला : CM हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को दी प्रमोशन की सौगात, कर्मियों में खुशी
Edited By:
|
Updated :08 May, 2025, 07:10 PM(IST)
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया. अब झारखंड पुलिस में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को ट्रेड रैंकिंग में पदोन्नति का लाभ मिलेगा. लंबे समय से चली आ रही इस मांग को सरकार ने आखिरकार स्वीकार कर लिया.
फैसले के बाद प्रोजेक्ट भवन के बाहर झारखंड पुलिस चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के सदस्यों में भारी उत्साह देखा गया. उन्होंने मिठाइयाँ बाँटी, रंग-गुलाल खेलकर खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया.
संघ के सदस्यों ने कहा कि यह निर्णय वर्षों की मेहनत और प्रतीक्षा का फल है. सरकार का यह कदम ऐतिहासिक है और इससे हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.