BIG NEWS : महाकुंभ को लेकर पटना के रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा, तीन पालियों में 24 घंटे होगी निगरानी, इमरजेंसी में यात्री इस नंबर पर करें संपर्क
PATNA :प्रयागराज में जारी महाकुंभ को देखते हुए भारी संख्या में यात्रियों के आवागमन के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर के अनुरोध पर जिला प्रशासन, पटना ने विशेष सुरक्षा और प्रबंधन के इंतजाम किए हैं। पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण, यात्रियों की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
तीन पालियों में 24×7 निगरानी
मेला समाप्ति तक विभिन्न तिथियों पर तीन पालियों में 24 दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। सभी अधिकारी स्टेशन परिसरों में सतर्कता बरतेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले।
स्वास्थ्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम
सिविल सर्जन, पटना को निर्देश दिया गया है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम को सक्रिय रखा जाए। जीवन-रक्षक दवाओं और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
रेलवे स्टेशनों के आसपास अतिक्रमण हटाने के निर्देश
नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को रेलवे स्टेशनों और उनके आसपास के क्षेत्रों को अतिक्रमण-मुक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।
24×7 हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम सक्रिय
यात्रियों की सुविधा के लिए 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय किया गया है। किसी भी आपात स्थिति में यात्री 0612-2219810 / 2219234 और डायल-112 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।