BREAKING NEWS : मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पांडू प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, BDO और कर्मियों को लगाई फटकार
पलामू: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मंगलवार को अचानक पलामू के पांडू प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे.मंत्री को पहुंचते ही सभी कर्मी के अंदर खलबली मच गई.उन्होंने बीडीओ कार्यालय में बैठकर बीडीओ एवं कर्मियों से विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की.
वित्त मंत्री ने इस दौरान भूमि बैंक रजिस्टर, गैर मजरुआ भूमि रजिस्टर, अवैध जमा बंदी रजिस्टर, आय, जाति, आवासीय आदि का रिकॉर्ड देखना चाहा लेकिन इस मामले में उन्हें बीडीओ एवं कर्मियों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिला. पिछले सात माह से कैशबुक नहीं लिखा हुआ था. इन सभी मामले को लेकर मंत्री ने बीडीओ सहित संबंधित विभाग के कर्मियों को जमकर फटकार लगाये और तीन दिनों के अंदर कैशबुक को लिख लेने का सख्त निर्देश दिया है. वहीं किसी भी दस्तावेज की मांग करने पर घंटो इंतेजार करना पड़ रहा था, इस पर उन्होंने काफी नाराजगी जताया है. उन्होंने जमाबंदी को लेकर पूछा तो बताया गया कि 16 मामले आये थे जिसमें 9 मामले को भेजा गया था. लेकिन निष्पादन नहीं हो सका है. मंत्री ने 15 दिनों के अंदर जमाबंदी दस्तावेज को निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने मुरुमातु से विस्थापित मुसहर परिवार के लिए 15 दिनों के अंदर जमीन उपलब्ध कराने के लिए बीडीओ को आदेश दिया है.
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--