BREAKING : जहानाबाद में फिर हुआ बड़ा हादसा, यमुने नदी में डूबने से तीन छात्रों की मौत, गांव में मची चीख-पुकार
JEHANABAD :जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र के वागवार गांव में यमुने नदी में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई । मौत की खबर मिलने के बाद मृतक के परिजनों के साथ-साथ पूरे ग्रामीण में कोहराम मच गया। सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, वागवार गांव का रहने वाला मोहम्मद तस्लीम का 14 वर्षीय पुत्र मोस्तकिम और मोहम्मद सिकंदर का 13 वर्षीय पुत्र रेहान और मीरा बिगहा गांव का रहने वाला मोहम्मद सुवि का 14 वर्षीय पुत्र आदिल तीनों छात्र स्कूल में पढ़ने गए थे, जहां लंच होने के बाद पांच छात्र स्कूल से निकलकर यमुने नदी में नहाने चले गए, जिसके बाद नदी में पहले एक लड़का डूबने लगा, जिसको डूबता देख दूसरा बच्चा बचाने गया, वह भी डूबने लगा।
उसे देख जब तीसरा बच्चा बचाने गया, वह भी नदी में डूबने लगा, जिसे देख मौके पर मौजूद बाकी दो छात्र वहां से भाग निकले। घटना की ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर ग्रामीण नदी के पास पहुंचने, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई थी।
घटना की सूचना मिलने पर पड़ोस के गांव गुही बिगहा के सभी तैराक नदी में उतरे और तीनों शव को खोज कर बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद टेहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल इस तरह की घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
(जहानाबाद से चंदन मिश्र की रिपोर्ट)