BIG BREAKING : सुपौल में DM ने ICDS के DPO और कर्मी को नवनियुक्त LS से 25000 रुपये रिश्वत लेते दबोचा

Edited By:  |
big breaking big breaking

सुपौल: बड़ी खबर बिहार केसुपौल से है जहां जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अहम कदम उठाया. सूचना के आधार पर उन्होंने समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS)कार्यालय में अचानक छापेमारी की,जिसमें घूसखोरी के मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO)शोभा सिन्हा और कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

डीएम सावन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षिका (LS)से रिश्वत लिए जाने की शिकायत पर की गई है. डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छापेमारी की योजना बनाई और पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस को मौके पर भेजा. एसपी ने स्वयं पहुंचकर छापेमारी का नेतृत्व किया और कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों,रिकॉर्ड तथा लेन-देन से संबंधित फाइलों की गहन जांच करवाई.

कार्रवाई के दौरान कार्यालय से नकद राशि भी बरामद हुई है,जिसे घूस की रकम माना जा रहा है. इस राशि की पुष्टि और जांच फिलहाल पुलिस द्वारा की जा रही है. प्रारंभिक जांच में भ्रष्टाचार के स्पष्ट साक्ष्य मिलने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

सूत्रों के अनुसार, ICDSकार्यालय में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आती रही हैं. चाहे आंगनबाड़ी सेविकाओं की बहाली हो या महिला पर्यवेक्षिकाओं की नियुक्ति,कई बार लेन-देन के आरोप लगे हैं. लेकिन इस बार जिलाधिकारी की सख्त कार्यवाही ने न केवल आरोपियों को पकड़वाया,बल्कि भ्रष्ट तंत्र में भी खलबली मचा दी है.

डीएम ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भ्रष्टाचार के किसी भी मामले को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित किया जाएगा. इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और अन्य विभागों में भी सतर्कता बढ़ गई है.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट--