JHARKHAND NEWS : चाईबासा DC ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर की बैठक, कहा-यह सामूहिक जिम्मेदारी
चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 तक संचालित होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान(मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कैंपेन) की सफल रूपरेखा तैयार करने के तदर्थ प्रथम जिला समन्वय समिति-सह-जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में बताया गया कि जिला अंतर्गत उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 5016 दवा प्रशासक के द्वारा 2553 केंद्रों पर व गृह भ्रमण करीब 16 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.बैठक में जिला वी.भी.डी सलाहकार के द्वारा जिला में फाइलेरिया की स्थिति से संबंधित पीपीटी प्रदर्शित कर वर्तमान स्थिति से सभी को अवगत करवाया गया.
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन एक सामूहिक जिम्मेदारी है. सभी विभागों के बेहतर समन्वय और आम जनों के शत प्रतिशत भागीदारी से जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाना है. बैठक में उपायुक्त के द्वारा विशेष रूप से रिफ्यूजल एरिया में स्थानीय व्यवस्थाओं के सहयोग से बृहद जन जागरूकता अभियान चलाने तथा दवा प्रशासक की देखरेख में क्षेत्र के वासियों को फाइलेरिया रोधी दवा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया.
बैठक में आगामी अभियान की तैयारी के संदर्भ पर चर्चा करते हुए बताया गया कि जिला अंतर्गत 572 उच्च जोखिम वाले क्षेत्र के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर 100% दवा सेवन करवाने को प्राथमिकता दिया गया है. इसके अलावा अभियान की रणनीति दवा वितरण की योजना और संभावित चुनौतियों से संबंधित जानकारियों को भी प्रस्तुत किया गया. बैठक में वायु के द्वारा सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सर्वजन दवा सेवन अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. सुशांत कुमार मांझी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी,संलग्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी,वी.भी.डी पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,स्वास्थ्य विभाग की पदाधिकारी,प्रबंधक एवं कर्मी सहित अन्य उपस्थित रहे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--