Bihar : हथियार के साथ तीन कुख्यात गिरफ्तार, दानापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी

Edited By:  |
Reported By:
 Three notorious people arrested with weapons  Three notorious people arrested with weapons

DANAPUR :पटना की दानापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक देसी कार्बाइन, पांच जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान विकास कुमार, पीयूष कुमार उर्फ सोनू राजपूत और अंकित कुमार के रूप में हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल में बंद कुख्यात अपराधी रवि गोप ने किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए कार्बाइन मुहैया करवाई थी। इस बात की जानकारी दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराधियों के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दानापुर थाना क्षेत्र के बिस्कुट मोड़ से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देशी कार्बाइन के साथ ही पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों नासरीगंज प्राचीन मंदिर वार्ड नंबर 19 के रहने वाले हैं, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा कांड संख्या 199/25 दर्ज की गई है। पूछताछ के क्रम में पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मिला कार्बाइन कुख्यात रवि गोप की है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। वहीं, इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।