22 गज की पट्टी पर इस बल्लेबाज ने दिखाया मसल पावर : 33 गेंदों पर ठोक दिया शतक, जड़ दिए लगातार 5 छक्के

Edited By:  |
 This batsman hit record century in 33 balls  This batsman hit record century in 33 balls

Sports Desk :22 गज की पट्टी पर एक और क्रिकेटर ने धमाल मचा दिया है। धमाल ऐसा कि महज 33 गेंदों पर ही तूफानी शतक जड़ दिया। इतना ही नहीं, इस धांसू बल्लेबाज ने एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े और विरोधियों के पसीने छुड़ा दिए।


इस बल्लेबाज ने दिखाया मसल पावर

जी हां, इस धांसू बल्लेबाज का नाम है - तरणजीत सिंह। क्रिकेटर तरणजीत सिंह इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं। रोमानिया के लिए वे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। तरणजीत सिंह ने यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) टी10 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 33 गेंदों पर शतक जड़ दिया।


पारी में ठोके कुल 14 छक्के

गौरतलब है कि तरणजीत सिंह ने सिर्फ 40 गेंदों पर 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। तरणजीत ने इस दौरान पारी के 9वें ओवर में अल अमीन के गेंदबाज को लगातार 5 छक्के जड़ दिए। तरणजीत सिंह की तूफानी पारी की वजह से क्लुज (CLUJ) की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट पर 186 रन बनाए।


टीम को दिलायी रिकॉर्ड जीत

जवाब में बुखारेस्ट सुपरकिंग्स की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 90 रनों पर ही आउट हो गयी और क्लुज ने 96 रनों से ये मुक़ाबला जीत लिया। 37 साल के तरणजीत सिंह ने रोमानिया के लिए अबतक 19 टी20 इंटरनेशल क्रिकेट मैचों में 704 रन बनाने के साथ ही 26 विकेट चटकाए हैं।