मल्लिकार्जुन खड़गे का PM मोदी पर जमकर हमला : बोले-PM ने नीतीश कुमार को CM बनाने हेतु नाम तक नहीं लिया

Edited By:  |
mallikarjun khadge ka pm modi per jamkar hamla mallikarjun khadge ka pm modi per jamkar hamla

वैशाली:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'रविवार को पटना में पीएम मोदी का रोड शो हुआ था. इसमें नीतीश कुमार नहीं दिखे. रैली में भी उनके साथ नीतीश कहां गए, वह नहीं दिखे.

जिस एनडीए की वह सरकार बनाने वाले हैं, उसमें नीतीश को गायब कर दिए हैं. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नाम तक नहीं लिया है. एनडीए में बहुत बड़ी साजिश चल रही है. कौन कब जलवा दिखा दे, पता नहीं.'

मल्लिकार्जुन ने कहा, 'नीतीश कुमार ने महिलाओं के खाते में10हजार रुपए डालकर सोचा कि उन्हें वोट मिल रहा है. अगर10लाख रुपए भी डालोगे, तब भी महिलाएं सोचकर वोट डालेंगी.

महिलाओं को10हजार रुपए देने का विचार अब नीतीश कुमार के दिमाग में आया है, 20साल इनके दिमाग में नहीं आया.11साल में प्रधानमंत्री को दिमाग में नहीं आया. ये सब चुनावी घोषणाएं.

खड़ने ने कहा- झूठों के सरदार है मोदी

खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं. वह हर जगह जाकर झूठ बोलते हैं. आज पूरे देश में50लाख नौकरियां खाली है. इस बार झूठ बोलने वालों को जनता सबक सिखाएगी. लोगों को पता है कि वोट किसको देना है.

उन्होंने कहा कि हम पलायन मुक्त बिहार का निर्माण करेंगे. बिहार के युवाओं का भविष्य और उन्हें तरक्की के लिए काम करेंगे. बिहार को उसका पुराना गौरव लौटाने की पूरी कोशिश करेंगे.

मोदी जी बिहार ऐसे घूम रहे जैसे कि बेटी बेटा की शादी हो रही हो.'

वहीं, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज वैशाली पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा-'मोदी जी बिहार में ऐसे घूम रहे हैं, जैसे उनके बेटे-बेटी की शादी हो रही हो।'

साथ ही उन्होंने गंभीर लहजे में कहा कि बिहार की जनता अब झूठे वादों और दिखावे की राजनीति से तंग आ चुकी है।

'हर बार आते हैं, वादे करते हैं, फिर भूल जाते हैं'

खड़गे ने कहा कि'प्रधानमंत्री हर चुनाव में आते हैं, बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही जनता को भूल जाते हैं। कभी कहते हैं19 लाख रोजगार देंगे, कभी कहते हैं हर घर नल का जल देंगे, लेकिन आज भी बिहार के नौजवान दिल्ली और पंजाब की फैक्ि मजदूरीकररहेहैं।

ऋषभ कुमार की रिपोर्ट-----