BIG NEWS : रोहतास में ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार पिता-पुत्र की मौत, घटना से सनसनी
Edited By:
|
Updated :03 Nov, 2025, 08:05 PM(IST)
रोहतास: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के रोहतास से है जहांनेशनल हाइवे पर सासाराम में ट्रक के टक्कर से बाइकसवार 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. यह हादसा धौडाड़ थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर हुई है.घटना के बादपुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.प्रथम जांच में मृतक नटवार थाना इलाके के बताया जा रहे हैं.दोनों मृतक आपस में पिता-पुत्र बताये जा रहे हैं जो रोहतास जिला केरहनेवालेहैं.





