तेजस्वी यादव ने हिलसा क्षेत्र में किया चुनावी सभा : राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव के पक्ष में लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
tejaswi yadav ne hilsa schetra mai kiya chunavi sabha tejaswi yadav ne hilsa schetra mai kiya chunavi sabha

नालंदा : विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को हिलसा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. वहां उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव के समर्थन में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया.

सभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा पिछले चुनाव में हमारे प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव साढ़े 500 वोटों से जीत चुके थे. लेकिन रात के अंधेरे में गड़बड़ी कराकर उन्हें हराया गया. तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस बार पूरी सतर्कता से चुनाव में जुटें. उन्होंने कहा अगर कोई अधिकारी गड़बड़ी करे तो उसका वीडियो अपने मोबाइल में जरूर बना लें. अपने अपने बूथों की रक्षा आप खुद करेंगे.

तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा तेजस्वी जो कहता है वो करता है. उम्र भले कच्ची हो,पर जुबान पक्की है. उन्होंने कहा कि सिर्फ 17 महीनों में आरजेडी सरकार ने अपने कई वादे पूरे किए. माई-बहन योजना पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा हमने महिलाओं को महंगाई से राहत देने के लिए यह योजना शुरू की. सरकार हमारे दबाव में आकर चुनाव से पहले जीविका दीदियों को 10,000 रुपये दे रही है.लेकिन यह पैसा उधार है,जो सूद समेत वापस लिया जाएगा. जबकि हमारी सरकार जब देगी तो वो पैसा आपको लौटाना नहीं होगा.