सहरसा में प्रियंका गांधी का NDA पर जोरदार हमला : SIR के मुद्दे पर कहा-वोटर लिस्ट से लोगों का नाम काटा जाना एक बड़ी साजिश
सहरसा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को सहरसा के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार सरिता पासवान के समर्थन में चुनावी सभा किया. प्रियंका गांधी ने हवाई यात्रा के जरिए गाँधी हाई स्कूल मैदान सोनवर्षा पहुँची. मंच पर मौजूद नेता व कार्यकर्ताओं ने उन्हें गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोली. उन्होंने एसआइआर के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर तंज करते हुए कहा कि 65 लाख लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है. यह एक बड़ी साजिश रची जा रही है SIR के नाम पर. इतना ही नहीं राज्य और केंद्र सरकार SIR के नाम पर लोगों के अधिकार को छीनने का काम कर रही है.
वहीं महिलाओं के खाते में10रूपए भेजने के मामले पर भी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोली. उन्होंने कहा कि20सालों से केंद्र और बिहार सरकार कहां सोई हुई थी. महिलाओं के दुख दर्द को20सालों से केंद्र और राज्य सरकार क्यों नजर अंदाज करती रही.20वर्षों से गरीब घर की महिलाएं दुःख और कठिनाई झेलती रही उस वक्त यह रुपए क्यों नहीं महिलाओं के खाते में भेजा गया. चुनाव के समय महिलाओं के खाते में10हजार रुपए भेजकर वोट डालने के लिए महिलाओं को प्रलोभन दिया जा रहा है. मैं सभी माता एवं बहनों से अपील करती हूं कि₹10हजार रूपए ले लो. लेकिन अपना वोट उसे मत दो. क्योंकि भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति पाने का वक्त आ गया है.





