रणक्षेत्र बना भागलपुर का ये बड़ा अस्पताल : डॉक्टर और तीमारदारों के बीच जमकर हुआ जूतमपैजार, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

Edited By:  |
Reported By:
There was a fierce fight between doctors and attendants in Bhagalpur hospital. There was a fierce fight between doctors and attendants in Bhagalpur hospital.

BHAGALPUR :पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के फेब्रिकेटेड वार्ड में परिजन और डॉक्टरों के बीच जमकर हाथापायी हुई। बताया जा रहा है कि कैंसर पीड़ित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने बवाल काटा और डॉक्टर के चैंबर में घुसकर मारपीट की।

डॉक्टर और तीमारदारों के बीच जमकर जूतमपैजार

डॉक्टर ने फिर अन्य साथियों को बुलाकर परिजनों को बंद कमरे में पीटा। अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स और अस्पताल अधीक्षक ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। दरअसल, मुंगेर दरियापुर निवासी वीणा देवी (54) लंग्स कैंसर से पीड़ित थीं। रविवार को सुबह मायागंज अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जिसके बाद परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया। उसके बेड का ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गया था, जिससे वीणा देवी की मौत हो गयी।

परिजनों ने बताया कि नर्स द्वारा प्राइवेट में जाने की सलाह दी गयी थी। डॉक्टर ने दूसरे स्टाफ को बुलाने को कहा। जेएलएनएमसीएच में कई दफा इस तरह का मामला सामने आया है, जहां नर्सों और डॉक्टरों की लापरवाही सामने आते ही प्रबंधन गोलमटोल जवाब देकर मामले से पल्ला झाड़ लेता है।

परिजनों ने जमकर काटा बवाल

बीते दिन अस्पताल में जब कैंसर पीड़िता वीणा देवी ने दम तोड़ दिया तो परिजनों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान अस्पताल के अंदर ही हाथापाई भी शुरू हो गई। परिजनों ने पहले दो पीजी डॉक्टर पर हाथ चलाया। घटना को लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर केके सिन्हा ने बताया कि कैंसर पीड़ित महिला की अस्पताल में मौत के बाद हंगामा किया गया। डॉक्टर पर ही हमला कर दिया गया। सूचना पर हम लोग पहुंचे और मामले को शांत कराया।