Bihar News : नितिन नवीन के भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कायस्थ समाज में खुशी की लहर

Edited By:  |
Reported By:
There is a wave of joy in the Kayastha community following Nitin Naveen's appointment as the BJP's acting national president. There is a wave of joy in the Kayastha community following Nitin Naveen's appointment as the BJP's acting national president.

कटिहार:-कटिहार के हाईस्कूल पाड़ा स्थित सार्वजनिक चित्रगुप्त मंदिर में उस वक्त उत्सव और उल्लास का माहौल देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई ।

इस खबर के सामने आते ही कटिहार जिले के कायस्थ समाज में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने इसे समाज व बिहार के लिए गर्व का क्षण बताया। जिले के अलग-अलग इलाकों में कायस्थ परिवारों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाइयां दीं। कायस्थ युवा नेता सोनू सिन्हा के नेतृत्व में भगवान चित्रगुप्त के कुल देवता के मंदिर परिसर में विशेष आयोजन कर इस खुशी को सेलिब्रेट किया गया।


इस दौरान भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई।कायस्थ समाज के लोगों ने कहा कि नितिन नवीन को मिली यह जिम्मेदारी केवल पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और बिहार के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में संगठनात्मक क्षमता, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिचय दिया है, इसी कारण पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है।

कायस्थ बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा संगठन और अधिक मजबूत होगा और बिहार को राष्ट्रीय राजनीति में नई पहचान मिलेगी। समाज के लोगों ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस मौके पर वार्ड कमिश्नर मनीष घोष, इंद्रजीत सिन्हा, आलोक वर्मा, मनोज कुमार, नीरज आनंद, विकास सिन्हा, सुप्रभात दास, आलोक मल्लिक, जयंत मल्लिक, अक्षय सिन्हा, अतुल सिन्हा, सोनू,सूरज सिन्हा सहित सैकड़ों कायस्थ परिवारों के लोग मौजूद रहे। सभी ने नितिन नवीन के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।