102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ का हड़ताल जारी : कर्मियों का फूटा गुस्सा, बोले-अब नहीं सहेंगे

Edited By:  |
The workers got angry and said - will not tolerate it anymore The workers got angry and said - will not tolerate it anymore

लखीसराय:- लखीसराय जिले में 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। बता दे कि बेगूसराय में सोमवार से ही102 एंबुलेंस सेवा ठप है। अचानक बंद हुई आपातकालीन सेवा ने मरीजों और उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों की प्रमुख मांगे,सर्पदंश से चालक की मौत पर उचित मुआवजा,वेतन में 10% वृद्धि,न्यूनतम मजदूरी लागू करना,एंबुलेंस कर्मियों का इंश्योरेंस,मानदेय कटौती पर रोक शामिल है।

एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कि गाड़ियों का तो इंश्योरेंस है, लेकिन चालकों का इंश्योरेंस नहीं कराया गया है। वहीं, हड़ताल के कारण जिले में एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट