पेट्रोल पंप कर्मी से लूटकांड का खुलासा : चाईबासा पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोचा, लूट की 86500 रुपये, देसी कट्टा एवं अन्य सामान बरामद

Edited By:  |
petrol pump karmi se lootkand ka khulasa petrol pump karmi se lootkand ka khulasa

चाईबासा :बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीच शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने आईबीपी पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के यहां से लूट के 86500 रुपए बरामद कर लिया गया है. साथ ही अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद की गई है.

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी पारस राणा ने संवाददाताओं को बताया कि 1 सितंबर को अज्ञात अपराधकर्मीयों द्वारा हमला कर देसी कट्टा का भय दिखाकर लूट लिया गया. उक्त घटना के आधार पर सदर थाना कांड सं0-67/25,दिनांक- 01.09.2025,धारा 309 (6)BNSदर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा के अनुश्रवण में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,सदर,चाईबासा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी सदर,थाना प्रभारी मुफस्सिल,एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया. टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन,तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए तीन दिनों के अन्दर घटना में शामिल मुख्य 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से कांड में लूटे गये रकम का कुछ हिस्सा (86,500/-) रुपया नगद,घटना में उपयोग किया गया एक देशी कट्टा,घटना में प्रयोग किये गये 2 मोटर साइकिल,2 हेलमेट,2 मोबाइल फोन एवं पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया. कांड का अग्रतर अनुसंधान जारी है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप लूटकांड में पेट्रोल पंप के किसी कर्मचारी के मिले होने का पुलिस को शक है. इसके अनुसंधान की जा रही है. हालांकि इस लूटकांड में शामिल 5 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. कुछ अन्य लोग,लूट की घटना में सहयोग करने वाले व्यक्ति,रेकी करने वाले और अपराधियों को उसकी जानकारी देने वाले भी इसमें इस घटना में शामिल है और पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1. लखन जामुदा,उम्र करीब 30 वर्ष,पिता- स्व० नन्दु जामुदा,सा०- पोटका,होसाई,थाना- चक्रधरपुर,

2. साजिश केराई,उम्र करीब 25 वर्ष,पिता- श्री केराई सा०- डुमरडीहा,थाना- कराईकेला

3. शिवा सामद उर्फ पोतोह,उम्र करीब 21 वर्ष,पिता- दिपक सामद,

4. रितिक मुण्डा,उम्र करीब 24 वर्ष,पिता पाण्डू मुण्डा,दोनों सा०- पोटका,थाना- चक्रधरपुर,

5. बित्सा मुण्डा,उम्र करीब 24 वर्ष,पिता- स्व० लाल मुण्डा,सा० डोवासाई,थाना- टोकलो,

सभी जिला- प० सिंहभूम,चाईबासा.

जब्त सामानों की विवरणीः-

1. कुल 86,500/- रुपये

2. 02 मोटर साईकिल (BAJAJ AVENGER AND HERO GLAMOUR)

3. घटना में उपयोग किया गया हथियार

4. 02 मोबाइल फोन

5. 02 हेलमेट

अपराधियों का अपराधिक इतिहास

1. अभियुक्त बिरसा मुण्डा का अपराधिक इतिहास -

(a)खरसावों (आमदा ओ०पी०) थाना कांड सं0- 30/25 धारा-191(2) (3)/190/115(2)/308(2)/

351(1)(2)(3)BNSएवं 17CLA Act.

(b)कुचाई थाना के अन्य कांडो में आरोप पत्रित .

2. अभियुक्त लखन जामुदा का अपराधिक इतिहास -

(a)चक्रधरपुर रेल थाना से तावा चोरी के केस में वर्ष 2018 में जेल गये हैं.

पुलिस छापामारी दल के सदस्यः-

1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,सदर,चाईबासा.

2. थाना प्रभारी,सदर थाना,चाईबासा.

3. थाना प्रभारी मुफ्फसील थाना,चाईबासा .

4. सदर थाना एवं मुफ्फसील थाना के पुलिस पदाधिकारीएवंकर्मी.

5.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--