कटिहार में बड़ा हादसा : गंगा नदी में कूदा बुलेट सवार, खोजबीन जारी


कटिहार:- कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग31कोसी पुल से गुरुवार को एक बुलेट सवार का कोसी नदी में कूदने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार कोसी पुल पर लगी बुलेट को कुर्सेला पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना चली गई है।
प्रत्यक्षदर्शी थाना क्षेत्र के बालू टोला की एक किशोरी ने बताया की हम लोग पुल के नीचे मवेशी चरा रहे थे उसी दरमियान देखे कि पूर्णिया की ओर एक बुलेट गाड़ी पुल पर खड़ी कर कुरसेला से नवगछिया जाने के दौरान तीसरे नंबर पाया पर से कोसी नदी में कूद गया और कुछ दूर जाकर उठा फिर डूब गया। इस दौरान बुलेट सवार अपने आप को बचाने की गुहार लगा रहा था। मौके पर पहुंचे गोताखोर सरवन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया नंबर की बुलेट गाड़ी थी जिसे कुर्सेला पुलिस अपने साथ में थाना लेकर गई है।
वही कुर्सेला थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक बुलेट सवार की पहचान नहीं हो पाई है। बुलेट सवार का पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है।
पटना सेअंकित कुमार की रिपोर्ट