जमशेदपुर पुलिस हुई हाईटेक : टैंगो मोबाइल यूनिट को मिली 33 हाईस्पीड बाइक, एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Edited By:  |
jamshedpur police huyi hightech jamshedpur police huyi hightech

जमशेदपुर: महानगरों की तर्ज पर अब जमशेदपुर पुलिस भी हाईटेक और चुस्त-दुरुस्त हो गई है. जिले के एसएसपी पीयूष पांडे ने गुरुवार को टैंगो मोबाइल यूनिट के 33 जवानों को हाईस्पीड बाइक सौंपी.

इस मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष,सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने जवानों को बाइक संचालन के साथ-साथ उसमें लगे अत्याधुनिक फीचर्स की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बाइक में जीपीएस ट्रैकर लगाया गया है,जिससे जिला मुख्यालय को रीयल-टाइम लोकेशन की जानकारी मिलती रहेगी. इससे पुलिस बल की निगरानी, कार्यक्षमता और अधिक सुदृढ होगी.

एसएसपी ने कहा कि अब तक बड़ी गाड़ियों के कारण संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में समय पर पहुंचना कठिन होता था.लेकिन हाईस्पीड बाइकों से यह समस्या खत्म होगी. इन बाइकों की मदद से जवान तेजी से घटनास्थल तक पहुंचकर त्वरित कार्रवाई कर सकेंगे. साथ ही भगदड़ या पीछा करने जैसी स्थितियों में अपराधियों को पकड़ने में ये बाइक बेहद कारगर साबित होंगी.

उन्होंने पुलिस मुख्यालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल जमशेदपुर पुलिस को नई ऊर्जा और गति प्रदान करेगी. इससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी तथा अपराध नियंत्रण में भी बड़ी मदद मिलेगी.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--