Bihar News : छपरा में सीएम नीतीश ने किया 1200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
छपरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सारण पहुंचे और जिले में सड़क चौड़ीकरण, बिजली सब स्टेशन, खेलकूद से जुड़े प्रोजेक्ट समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री सबसे पहले हेलीकॉप्टर से शहर के राजपूत स्कूल के पास बने हेलीपैड पर उतरे और इसके बाद बिंदटोलिया स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां 1200 करोड रुपए से अधिक की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री छपरा से मढ़ौरा के लिए रवाना हो गए.
इसके बाद शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री मढ़ौरा थाना के पीछे अवस्थित खेल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और संगठनात्मक मजबूती एवं विकास कार्यों पर चर्चा की. अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने शाम 5:00 बजे सारण जिले से प्रस्थान किया.
छपरा से मुकुंद कुमार की रिपोर्ट--