Bihar News : 37 जिलों में 912 केंद्र पर होगी BPSC 71वीं परीक्षा, कैंडिडेट्स के लिए गाइडलाइन जारी

Edited By:  |
BPSC 71st exam will be held at 912 centers in 37 districts, guidelines issued for candidates. BPSC 71st exam will be held at 912 centers in 37 districts, guidelines issued for candidates.

बिहार:- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सचिव सत्यप्रकाश शर्मा, परीक्षा नियंत्रक राजेश शर्मा और संयुक्त सचिव कुंदन सिंह ने संयुक्त रूप से परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं।


आयोग ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 1298 पदों पर भर्ती निकाली गई है और इसके लिए 4 लाख 70 हजार 528 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 6 सितंबर से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस बार भी 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

37 जिलों में 912 केंद्र,गया में नहीं होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। हालांकि, गया जिले में परीक्षा आयोजित नहीं होगी, क्योंकि वहां पितृपक्ष मेला होने वाला है। आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। खास बात यह है कि महिला अभ्यर्थियों को गृह जिले में परीक्षा केंद्र दिया जाएगा।


एंट्री का कड़ा समय निर्धारण

अभ्यर्थियों की समयपालन सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने स्पष्ट किया है कि 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कुछ उम्मीदवार 11:02 बजे तक पहुंचने की बात कहते हैं, लेकिन इस बार किसी भी हाल में 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे और अपनी तैयारी उसी अनुसार करें।


नई व्यवस्था: पब्लिक ग्रीवांस सिस्टम

संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आयोग ने पहली बार पब्लिक ग्रीवांस सिस्टम की शुरुआत की है। इस नई व्यवस्था के तहत, परीक्षा समाप्त होने के 48 घंटे के अंदर अभ्यर्थी यदि किसी प्रश्नपत्र या परीक्षा से संबंधित अनियमितता की जानकारी रखते हैं तो वे एफिडेविट अपलोड करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आयोग ने आश्वासन दिया कि ऐसी शिकायतों की 72 घंटे के भीतर जांच की जाएगी।

TRE-4 पर भी मिली जानकारी

बीपीएससी सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया किTRE-4 परीक्षा को लेकर अभी तक आयोग को अधियाचना प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही रिक्त पदों का ब्योरा आयोग को प्राप्त होगा,प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

पटना सेअंकित कुमार की रिपोर्ट