BIG NEWS : अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला जमुई से गिरफ्तार, जानिए कैसे दबोचा गया आरोपी

Edited By:  |
Reported By:
 The person who threatened to blow up Ayodhya with bombs arrested from Jamui  The person who threatened to blow up Ayodhya with bombs arrested from Jamui

JAMUI : बिहार के जमुई के एक शख्स ने यूपी के अयोध्या को उड़ाने की धमकी दी है। जमुई के युवक की धमकी के बाद प्रशासनिक गलियारे में भी खलबली मच गयी है।

अयोध्या को उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप

इस पूरे मामले में अयोध्या पुलिस द्वारा बुधवार को सूचित किया गया कि एक मोबाइल नंबर के धारक द्वारा अयोध्या के रहने वाले प्रवीण कुमार पाण्डेय को फोन कर अयोध्या को उड़ाने की धमकी दी गई है। फोन पर पहले गाली-गलौज की गई और फिर अयोध्या को उड़ाने की धमकी दी गई। ये मामला सामने आने के बाद अब अयोध्या पुलिस हरकत में आ गयी है और तुरंत केंट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। आरोपी जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है।

हालांकि, तकनीकी अनुसंधान के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बिहार के जमुई के पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार खैरा पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया और फिर पूछताछ की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। फिलहाल अयोध्या पुलिस की एक टीम द्वारा भी उससे पूछताछ की जा रही है।

मोबाइल की लोकेशन से खुला राज

गौरतलब है कि ये मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था, जिसके बाद एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उसके बाद तकनीकी अनुसंधान के तहत उक्त मोबाइल नंबर का लोकेशन पता किया गया, जो खैरा थाना क्षेत्र का पाया गया।

इस दौरान छापेमारी कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया लेकिन उक्त व्यक्ति मानसिक तौर पर विक्षिप्त निकला, जो कुछ भी बताने में असमर्थ है लेकिन उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।