Bihar News : बिहार के इस स्कूल में 20 बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Edited By:  |
 The health of 20 children suddenly deteriorated in this school of Bihar.  The health of 20 children suddenly deteriorated in this school of Bihar.

NALANDA :नालंदा के अस्थावां स्थित अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय में अल्बेंडाजोल और फाइलेरिया की दवा खाने के बाद 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है। बच्चों की तबीयत बिगड़ते ही पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्थावां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।



पीड़ित बच्चों के परिजनों का हंगामा

इस पूरे मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीधर पासवान ने बताया कि आज विद्यालय में आशा और जीविका की दीदी द्वारा स्कूल के बच्चो को अल्बेंडाजोल और फाइलेरिया की दवा खिलायी गयी। दवा खाने के 20 मिनट बाद ही बच्चों को चक्कर आने लगा और उल्टी होने लगी। इसकी सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे।

अस्पताल में इलाज जारी

बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख तुरंत ही अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी गई, जिसके बाद तुरंत ही मेडिकल टीम पहुंची और सभी बच्चों को अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू कर दिया।