राजगीर पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह आयोजित : 779 पुरुष, 436 महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर शामिल

Edited By:  |
The group included 779 men, 436 women, and 3 transgender individuals. The group included 779 men, 436 women, and 3 transgender individuals.

नालंदा:-नालंदा के राजगीर पुलिस अकादमी में शनिवार को2023बैच के1218सब इंस्पेक्टर का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,गृह मंत्री सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और विजय कुमार चौधरी शामिल हुए।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को सलामी दी गई और भव्य परेड का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में कुल1218सब इंसेक्टर मे779पुरुष,436महिलाये और3ट्रांसजेंडर शामिल है जिसमे23खेल कोटा से चयनित है।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अंकित कुमार नामक सव इंस्पेक्टर को बेस्ट परफॉर्मेन्स को लेकर पिस्टल और बैलेट दिया गया। और रूपेश कुमार को तलवार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आए सब इंस्पेक्टर के परिवार में भी काफी उत्साह देखने को मिला अपने बेटे को खाखी बर्दी में देखकर भभूक दिखे। दरोगा के पद हाशिल करने बाले कोई किसान का बेटा है तो कोई मजदूर का बेटा। युवकों ने बताया की एक साल दिन रात की मेहनत के बाद आज दरोगा की पद का सपथ लेने का मौका मिला इसका श्रेय माता पिता के अलावे प्रशिक्षक को दे रहे है।