पाकुड़ में 15 दिसंबर से धान खरीद शुरू : किसानों को मिलेगा 2450 रुपये प्रति क्विंटल

Edited By:  |
Farmers will receive Rs 2450 per quintal. Farmers will receive Rs 2450 per quintal.

पाकुड़:-पाकुड़ जिले में15दिसंबर से19केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति शुरू की जाएगी। इसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं ।इस बार धान अधिप्राप्ति को लेकर सभी लेम्स केंद्रों में फोर जी पोस मशीन दिया गया। जिससे बायोमेट्रिक करने में सुविधा होगी पाकुड़ जिले में2लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को इस बार सरकार2450रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से एक मुस्त धान की राशि48घंटे से7दिनों के अंदर देगी धान की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और इसके बाद किसानों से धान ली जाएगी।


वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी ।साथ ही उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि बिचौलिया के चक्कर में ना आए किसान सीधे लेम्स से संपर्क कर अपने सुविधा अनुसार धान देने का काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है,वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें।